सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी यूपी पुलिस की भर्ती

बुलंदशहर। फरवरी माह में हुई यूपी पुलिस

सिपाही भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद अब इसे दोबारा कराया जा रहा है। इसके लिए जिले मेंरीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कड़ी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी से परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। साथ ही सभी केंद्रों पर जैमर लगेंगे। पांच दिन तक चलने वाली इस परीक्षा के नजदीक आते ही तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा फरवरी माह में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने पर इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद अब पुलिस भर्ती एवंप्रोन्नति बोर्ड द्वारा परीक्षा को नए सिरे से कराया जा रहा है। इस बार जिले में केवल एडेड व राजकीय माध्यमिक और डिग्री कॉलेजों को केंद्रों की सूची में लिया गया है

Leave a Comment